जयपुर नगर निगम चुनाव-2020 : नामांकन फॉर्म के अंतिम दिन फीका रहा माहौल , प्रत्याशी के साथ सिर्फ एक प्रस्तावक को ही प्रवेश दिया गया।
1 min read
jaipur nagar nigam election date 2020
जयपुर। निगम चुनाव में नामांकन प्रक्रिया सोमवार को जारी रही। हवामहल पश्चिम केंद्र सूना नजर आया।
गुलाबी नगर जयपुर ग्रेटर के 150 वार्डों और जयपुर हेरीटेज के 100 वार्डों के लिए सोमवार को नामांकन पत्र दाखिल किये गए।
प्रशाशन की ओर से कोविड 19 के तहत नामांकन प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई गयी, बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात रहे।
जयपुर नगर निगम चुनाव में दोपहर तीन बजे नामांकन का समय खत्म होते ही सभी केंद्रों के गेट बंद कर दिए गए। जो प्रत्याशी केंद्रों में पहले ही पहुंच गए थे अब वे ही नामांकन कर पाएंगे। नामांकन के अंतिम दिन सोमवार को माहौल फीका नजर आया। उम्मीदवार बिना शोर शराबे के नामांकन करने पहुंचे। सभी केंद्रों पर पुलिस का भारी जाप्ता तैनात रहा। जयपुर में दो निगम के 250 वार्डों के लिए नामांकन किया गया।
कोरोना प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए नामांकन प्रक्रिया पूरी की गई। नामांकन केंद्रों पर एक समय में एक उम्मीदवार और एक प्रस्तावक को प्रवेश दिया गया, साथ ही इसकी वीडियोग्राफी भी करवाई जा रही है। नगर निगम हेरिटेज के 100 और जयपुर ग्रेटर के 150 वार्डों के लिए नामांकन पत्र भरे गए।
प्रचार शुरू होगा
सोमवार को नामांकन समाप्ति होने के साथ चुनाव मैदान में प्रत्याशियों के चेहरे सामने आएंगे। इसलिए चुनाव प्रचार-प्रसार का कार्य तेज हो जाएगा। इस बार शहर में दो नगर निगम होने और 250 पार्षदों की सीटें होने के कारण चुनाव की गहमागहमी बहुत ज्यादा रहेगी।
जयपुर नगर निगम हेरिटेज: वार्ड और नामांकन स्थल
वार्ड नंबर 1 से 10 नगर निगम जोन कार्यालय गणगौरी बाजार
वार्ड नंबर 11 से 20 कमरा नंबर 20 कलेक्ट्रेट
वार्ड नंबर 21 से 30 महारानी स्कूल बनीपार्क
वार्ड नंबर 31 से 40 कमरा नंबर 48 कलेक्ट्रेट
वार्ड नंबर 41 से 50 नगर निगम सिविल लाइन जोन कार्यालय कांवटिया सर्किल शास्त्री नगर
वार्ड नंबर 51 से 60 एसीईओ जिला परिषद कार्यालय कमरा नंबर 3
वार्ड नंबर 61 से 70 महारानी स्कूल बनीपार्क
वार्ड नंबर 71 से 80 निगम जोन कार्यालय घाटगेट
वार्ड नंबर 81 से 90 कमरा नंबर 26 कलेक्ट्रेट
वार्ड नंबर 91 से 100 आदर्श नगर जोन कार्यालय जवाहर नगर सेक्टर-4
नगर नंबर निगम ग्रेटर:- वार्ड और नामांकन स्थल
वार्ड नंबर 1 से 10 रीको कार्यालय रोड नंबर 5 वीकेआई
वार्ड नंबर 11 से 20 प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड सीकर रोड नंबर 5
वार्ड नंबर 21 से 30 नगर निगम विद्याधर नगर जोन शास्त्री नगर
वार्ड नंबर 31 से 40 पंचायत समिति कार्यालय झोटवाड़ा
वार्ड नंबर 41 से 50 पंचायत समिति कार्यालय झोटवाड़ा
वार्ड नंबर 51 से 60 जेडीए कार्यालय चित्रकूट स्टेडियम वैशाली नगर
वार्ड नंबर 61 से 70 कमला देवी राजकीय स्कूल हीरापुरा अजमेर रोड
वार्ड नंबर 71 से 80 उपखंड कार्यालय सांगानेर
वार्ड नंबर 81 से 90 तहसील कार्यालय सांगानेर
वार्ड नंबर 91 से 100 राजीव गांधी अटल सेवा केंद्र सांगानेर
वार्ड नंबर 101 से 110 नगर निगम जोन कार्यालय मानसरोवर
वार्ड नंबर 111 से 120 कमरा नंबर 48 कलेक्ट्रेट
वार्ड नंबर 121 से 130 पंचायत समिति सांगानेर
वार्ड नंबर 131 से 140 जिला परिषद जिला प्रमुख चेम्बर
वार्ड नंबर 141 से 150 मालवीय नगर जोन कार्यालय विधानसभा के पास लालकोठी
Just desire to say your article is as surprising. The clearness in your post is just excellent and i could assume you are an expert on this subject. Well with your permission let me to grab your feed to keep up to date with forthcoming post. Thanks a million and please keep up the enjoyable work. Cordelie Berkie Hewitt
Hello mates, its impressive paragraph regarding teachingand fully defined, keep it up all the time.| Indira Matthaeus Aloise
Major thankies for the blog post. Thanks Again. Will read on Averyl Dallas Malkah