टी20: गेल ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, भारत के इस दिग्गज खिलाड़ी को पीछे छोड़ा
1 min read
गेल टी20 में सबसे ज्यादा 22 शतक लगा चुके हैं.
विंडीज के क्रिकेटर क्रिस गेल टी20 क्रिकेट के सबसे सफल खिलाड़ी हैं. पाकिस्तान सुपर लीग में अर्धशतक लगाकर उन्होंने एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड बना लिया है. वे 12 देशों में 50 से अधिक रन की पारी खेल चुके हैं.
- News18Hindi
- Last Updated:
February 23, 2021, 8:36 PM IST
क्रिस गेल के ओवरऑल टी20 करिअर की बात की जाए तो उन्होंने सबसे ज्यादा 37 बार भारत में 50+ का स्कोर बनाया है. पहले गेल और भारत के रोहित शर्मा (Rohit Sharma) 11-11 देशों में यह कारनामा कर चुके थे. लेकिन गेल ने पाकिस्तान में क्वेटा ग्लैडिएटर्स की ओर से 68 रन की पारी खेलकर वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. गेल ने भारत के अलावा विंडीज में 20, इंग्लैंड में 7, दक्षिण अफ्रीका में 7, न्यूजीलैंड में 1, ऑस्ट्रेलिया में 7, जिम्बाब्वे में 3, बांग्लादेश में 11, अमेरिका में 3, श्रीलंका में 3, यूएई में 8 और पाक में 1 बार 50+ का स्कोर बना चुके हैं. रोहित ने जिन 11 देशों के खिलाफ यह कारनामा किया है, उनमें भारत के अलावा दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, विंडीज, श्रीलंका, बांग्लादेश, यूएई, ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका, आयरलैंड और न्यूजीलैंड शामिल हैं. रोहित ने सबसे ज्यादा 44 बार देश में ही 50+ का स्कोर बनाया है. हालांकि पीएसएल के मैच में गेल की टीम को हार मिली.
गेल टी20 में सबसे ज्यादा रन और शतक वाले खिलाड़ी हैंओवरऑल टी20 रिकॉर्ड में क्रिस गेल के रिकॉर्ड के आगे दुनिया का कोई खिलाड़ी नहीं दिखता. गेल ने करिअर के 413 मैच में 38 की औसत से 13691 रन बना चुके हैं. नाबाद 175 रन की पारी उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी है. इस दौरान उन्होंने 22 शतक और 86 अर्धशतक लगाए हैं. वे एक हजार से अधिक छक्के और एक हजार से अधिक चौके लगा चुके हैं. इसके अलावा उन्होंने 80 विकेट भी लिए हैं. दो बार चार विकेट लेने का कारनामा भी किया है. टीम इंडिया का कोई खिलाड़ी टी20 में 300 मैच भी नहीं खेल सका है.T
#ट20 #गल #न #बनय #वरलड #रकरड #भरत #क #इस #दगगज #खलड़ #क #पछ #छड़