यूपी में घट रहे कोरोना के नए केस, 24 घंटे में 20,463 मामले, 29,358 लोग हुए डिस्चार्ज
1 min read
Lucknow
oi-Vinay Saxena
लखनऊ, मई 11: उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के नए मामलों में लगातार कमी दर्ज की जा रही है। पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 20,463 नए मामले सामने आए और 29,358 लोग डिस्चार्ज हुए। इस दौरान 306 लोगों की जान चली गई। उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या 2,16,057 है। उन्होंने बताया कि कल प्रदेश में 2,33,705 सैंपल्स की जांच की गई, अब तक प्रदेश में कुल 4,34,04,184 सैंपल्स की जांच की गई है।
लखनऊ में 1154 नए कोरोना केस
राजधानी लखनऊ में पिछले 24 घंटे में 1154 नए संक्रमित मिले, जबकि 3229 मरीज डिस्चार्ज होकर घर जा चुके है। यहां 23 लोगों की मौत हो गई है। उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने बताया कि हर ग्राम में सीएचसी में 20 ऑक्सीजन बेड सृजित करने का अभियान चलाया गया है। 45,00 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर जिलों में भेज दिए गए हैं। 17,000 से ज्यादा ऑक्सीजन कंसंट्रेटर खरीदने का टेंडर फाइनल कर लिया गया है।
कोरोना का कहर: 12 दिन में पति-पत्नी और बहू-बेटे की मौत, अनाथ हुई दो मासूम बच्चियां
बता दें, कोरोना से बचाव के लिए प्रदेश के 11 और जिलों में सोमवार से 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के लोगों का वैक्सीनेशन शुरू हो गया है। इन्हें मिलाकर अब प्रदेश के 18 जिलों में 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को टीके लगाए जा रहे हैं। सोमवार को प्रदेश के इन 18 जिलों में इस आयु वर्ग के 50157 लोगों को टीके लगाए गए। जिन 11 जिलों में सोमवार से 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण की शुरुआत हुई, उनमें आगरा, अलीगढ़, फीरोजाबाद, मुरादाबाद, सहारनपुर, मथुरा, अयोध्या, गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर, झांसी और शाहजहांपुर शामिल हैं। इनके अलावा लखनऊ, कानपुर नगर, प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर, मेरठ और बरेली में इस आयु वर्ग का टीकाकरण पहली मई से जारी है।
English summary
uttar pradesh reports 20463 new covid 19 cases in last 24 hours
#यप #म #घट #रह #करन #क #नए #कस #घट #म #ममल #लग #हए #डसचरज