Farmers protest : चक्का जाम खत्म, टिकैत बोले- 2 अक्टूबर तक कानून वापस ले केंद्र सरकार
1 min read
Farmers Protest The chakka jaam protest was not held in Rajasthan, Delhi, Punjab and Haryana
दोपहर 12 से 3 बजे तक कई राज्यों में थमी रफ्तार
नई दिल्ली/न्यूज नाउ। केंद्र सरकार की ओर से लाए तीन कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों ने शनिवार को देशव्यापी ‘चक्का जाम’ के आह्वान के तहत दोपहर 12 से 3 बजे तक सभी प्रमुख मार्गों को अवरुद्ध किया। देशभर में चक्का जाम की वजह से कई राज्यों की रफ्तार प्रभावित हुई। हालांकि, सबसे ज्यादा असर राजस्थान, हरियाणा और पंजाब में ही देखने को मिला, लेकिन बाकी राज्यों में भी मिला-जुला असर देखने को मिला। चक्का जाम शांतिपूर्वक पूरा हुआ और कहीं भी किसी तरह की हिंसा की कोई सूचना नहीं मिली। चक्का जाम खत्म होने पर किसान नेता राकेश टिकैत ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि उसे व्यापारियों से ज्यादा लगाव है। उन्होंने एक बार फिर यह कहा कि आंदोलन आगे भी जारी रहेगा।
किसी भी दबाव में सरकार से बातचीत नहीं : राकेश टिकैत
किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि हमने केंद्र सरकार को कानून वापस लेने के लिए 2 अक्टूबर तक का समय दिया है। इसके बाद, हम आगे की योजना बनाएंगे। हम दबाव में सरकार के साथ बातचीत नहीं करेंगे।किसानों के हक के लिए हमारा आंदोलन जारी रहेगा।
Farmers protest : chakka jam begins across India farmers in Rajasthan Punjab Haryana blocks highway
6,687 total views, 38 views today