अपना खुद का घर खरीदना चाहते हैं तो करें ये चमत्कारी उपाय
1 min read If you want to buy your own house then do this miraculous solution

Spread the love
अगर आप भी चाहते हैं आपका अपना घर, जहां किराया न देना पड़े और जहां मनमर्जी के अनुसार रहा जा सके तो आजमाएं बस यह उपाय…। हर इंसान की रोटी, कपड़ा और मकान बस ये 3 हमारी सबसे खास जरूरतें हैं। रोटी और कपड़ा तो हम किसी तरह जुटा लेते हैं लेकिन सिर पर छत इतनी आसानी से नहीं मिलती। इन उपायों से शीघ्र ही आपके घर खरीदने की संभावनाएं बनेगी।
इन सटीक उपायों से मिलेगा अपना घर-
- रोज सुबह स्नान कर गणेशजी को एक लाल फूल चढ़ाएं। 21 दिन तक मंदिर या घर पर गणेश जी से समस्या निवारण हेतु प्रार्थना करें।
- 5 मंगलवार श्री गणेश मंदिर में गणपति जी को गेहूं व गुड़ चढ़ाएं।
- किसी भी मंदिर में एक नीम की लकड़ी का घर निर्मित करवाकर दान करें।
- मंगलवार के दिन गाय को मसूर की दाल व गुड़ अवश्य खिलाएं।
- घर के पूजा स्थल में एक मिट्टी का छोटा घर लाकर रखें और प्रति रविवार उसमें सरसों तेल का दीपक और दीपक पूर्ण होने पर कपूर जलाएं।
6,846 total views, 2 views today