PM किसान: दो करोड़ 38 लाख किसानों को लाभार्थियों सूची से किया बाहर
1 min read
Pm kisan7th-installment will not come n the account
रिकवरी के डर से कई राज्यों में फ्रजी एंट्री करने वाले किसानों ने अपने नाम हटा लिए खाते में नहीं आएगी किस्त
न्यूज नाउ/ नई दिल्ली; पीएम किसान सम्मान निधि की सातवीं किस्त का इंतजार कर रहे 2 करोड़ से अधिक किसानों को झटका लग सकता है। क्योंकि पीएम किसान पोर्टल पर 2 करोड़ से अधिक किसानों को लाभार्थियों की सूची से बाहर कर दिया गया है। बता दें सातवीं किस्त का 2000 रुपया 15 दिसंबर से किसानों के खातों में आना शुरू हो जाएगा। हो सकता है।
सरकार फर्जी किसानों भी अपनी नकेल कस रही है। इस वजह से लिस्ट में से ऐसे किसानों को हटाया गया है। इस समय पीएम किसान पोर्टल में योजना का लाभ लेने वाले किसानों की संख्या 9 करोड़ 97 लाख के आसपास रह गई है, जबकि कुछ दिन पहले तक यह संख्या 11 करोड़ 37 लाख थी। हालांकि आज पोर्टल ने यह गलती सुधार ली और अब लाभार्थियों की संख्या 11.39 करोड़ दिखा रहा है।
बता दें कई राज्यों में फर्जी किसान भी इस योजना का लाभ ले रहे थे, जिसके बाद सरकार ने ऐसे किसानों से रिकवरी करना शुरू कर दिया था। अभी तक सबसे ज्यादा केस तमिलनाडु, महाराष्ट्र, एमपी से सामने आए हैं। महाराष्ट्र में ऐसे 2.30 लाख किसानों को सम्मान निधि का भुगतान कर दिया गया है, जो टैक्स भरते हैं।
वहीं तमिलनाडु में 5.95 लाख लाभार्थियों के खातों की जांच की गई, जिसमें से 5.38 लाख फर्जी निकले। माना जा रहा है कि रिकवरी के डर से कई राज्यों में फ्रजी एंट्री करने वाले किसानों ने अपने नाम हटा लिए हैं, जबिक लाखों किसानों को उनके गलत डेटा के कारण पोर्टल से हटा दिया गया है।
योजना का लाभ लेने वाले किसानों की संख्या किस्त-दर-किस्त घटती जा रही है। पीएम किसान पोर्टल के मुताबिक पहली किस्त 10.52 करोड़ किसानों को मिली थी।
दूसरी किस्त 9.97 करोड़, तीसरी 9.05 करोड़, चौथी 7.83 करोड़ और पांचवीं किस्त 6.58 करोड़ किसानों तक पहुंची, जबकि 6 किस्त पाने वाले किसानों की संख्या केवल 3.84 करोड़ रह गई है। ऐसे में सातवीं किस्त पाने वाले किसानों की संख्या इससे कम रह सकती है।
7,507 total views, 67 views today