Top 3 Cheapest Car India: कम है बजट तो 4 लाख रुपये में ले जाएं ये टॉप 3 कार, मिलेगी 22 kmpl की माइलेज
1 min read
कार सेक्टर के अलग अलग सेगमेंट में कारों की लंबी रेंज मौजूद है और जिस सेगमेंट में सबसे ज्यादा कार मौजूद हैं हैचबैक सेगमेंट हैं। इस सेगमेंट में कम बजट से लेकर हाई रेंज तक की कार आसानी से मिल जाती है।
अगर आप नई कार खरीदना चाहते हैं लेकिन कम बजट के चलते नहीं खरीद पा रहे हैं तो यहां हम बताने जा रहे हैं इस सेगमेंट की सबसे सस्ती टॉप 3 कारों पूरी डिटेल जो आपके बजट में आराम से फिट हो सकती हैं।
Maruti Alto: मारुति ऑल्टो में कंपनी ने 796 सीसी का 0.8 लीटर पेट्रोल इंजन दिया है। यह इंजन 48 पीएस की पावर और 69 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।
कार की माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये कार 22.05 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है और इस माइलेज को ARAI ने प्रमाणित किया है। मारुति ऑल्टो 800 के बेस मॉडल की शुरुआती कीमत 3,39,000 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है जो ऑन रोड होने पर 3,76,784 रुपये हो जाती है।
Datsun Redi Go: डैटसन रेडी गो इस सेगमेंट मारुति ऑल्टो के बाद दूसरी सबसे कम कीमत वाली कार है जिसमें कंपनी ने 999 सीसी का 0.8 लीटर पेट्रोल इंजन दिया है। यह इंजन 54 पीएस की पावर और 72 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।
माइलेज को लेकर कंपनी दावा करती है कि ये डैटसन रेडी गो 22.0 किलोमीटर प्रति लीटर लीटर का माइलेज देती है। इस माइलेज को ARAI ने प्रमाणित किया है। डैटसन रेडी गो के बेस मॉडल की शुरुआती कीमत 3,83,800 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है जो ऑन रोड होने पर 4,20,500 रुपये हो जाती है।
Maruti S-Presso: मारुति एस प्रेसो अपनी कंपनी के साथ साथ इस देश की सबसे कम कीमत में आने वाली माइक्रो एसयूवी है। इस एसूयवी में कंपनी ने 998 सीसी का 1 लीटर पेट्रोल इंजन दिया है। यह इंजन 68 पीएस की पावर और 90 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है।
माइलेज को लेकर मारुति सुजुकी का दावा है कि ये कार 21.4 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है और इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है। मारुति एस प्रेसो के बेस मॉडल की शुरुआती कीमत 3,99,500 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है जो ऑन रोड होने पर 4,41,523 रुपये हो जाती है।