Xiaomi ने भारत में लॉन्च किए Mi Neckband इयरफोन और पोर्टेबल Bluetooth स्पीकर, ज़्यादा नहीं है कीमत
1 min read
Mi Portable Bluetooth Speaker में 2,600mAh की बैटरी है.
शियोमी के दो ऑडियो प्रोडक्ट्स Mi Neckband Bluetooth Earphone और Mi Portable Bluetooth Speaker (16W) ने भारत में एंट्री कर ली है, आइए जानें इसके स्पेसिफिकेशंस के बारे में…
- News18Hindi
- Last Updated:
February 22, 2021, 2:39 PM IST
ये नेकबैंड ब्लूटूथ v5.0 और 10 मीटर की वायरलेस रेंज के साथ आता है. इसमें पावर के लिए 150mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 20 घंटे का म्यूज़िक प्लेबैंक का देती है. ये नेकबैंड iOS, विंडोज़ और एंड्रॉयड तीनों के लिए कंपैटिबल है. इसमें बटन भी दिए गए हैं, जिसमें वॉल्यूम कंट्रोल और पावर बटन शामिल है.
इसमें यूज़र वॉल्यूम बटन के अप और डाउन को देर तक प्रेस करके अगले गाने के लिए नैविगेट किया जा सकता है. इसमें पावर बटन को प्रेस करके कॉल का भी जवाब दिया जा सकता है. Mi Neckband ब्लूटूथ इयरफोन प्रो को गूगल असिस्टेंट और सिरी को सपोर्ट करता है.ब्लूटूथ स्पीकर में भी कई खासियत
Mi Portable Bluetooth Speaker (16W) में IPX7 रेटिंग दी गई है, जिसका मतलब ये हुआ कि ये एक मीटर गहरे पानी में 30 मिनट तक खराब नहीं होगा. Mi Portable ब्लूटूथ स्पीकर में ड्यूल 8W स्पीकर के साथ ड्यूल EQ मोड का सपोर्ट दिया गया है, जो कुल मिलाकर 16W साउंड जनरेट करते हैं.
इस स्पीकर में नॉर्मल, बेस मोड और वायरलेस इंटरैक्शन टेक्नोलॉजी का सपोर्ट दिया गया है. इसमें Mi पोर्टेबल स्पीकर को पेयर किया जा सकेगा. स्पीकर ब्लूटूथ v5.0 और बिल्ड-इन-माइक्रोफोन का सपोर्ट दिया गया है, जो हैंड्स फ्री कॉल और ट्रिगर वॉयस असिस्टेंस को सपोर्ट करता है. पावर के लिए Mi पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर में 2,600mAh की बैटरी दी गई है, जिसमें 13 घंटों का दमदार बैकअप मिलेगा.
#Xiaomi #न #भरत #म #लनच #कए #Neckband #इयरफन #और #परटबल #Bluetooth #सपकर #जयद #नह #ह #कमत