NEWS NOW

ALL NEWS Just ON ONE CLICK

डीजी एनसीसी ले. जनरल गुरबीरपाल सिंह तीन दिवसीय दौरे पर 6 नंबर को राजस्थान आएंगे

1 min read
डीजी एनसीसी ले. जनरल गुरबीलपाल सिंह तीन दिवसीय दौरे पर 6 नंबर को आएंगे राजस्थान आएंगे
Spread the love

राज्यपाल कलराज मिश्र से करेंगे मुलाकात, एनसीसी राजस्थान की तीनों विंग देंगी गार्ड ऑफ ऑनर

न्यूज नाउ/ जयपुर। महानिदेशक एनसीसी, नई दिल्ली ले.जनरल गुरबीरपाल सिंह, अति विशिष्ट सेवा मेडल (AVSM),   विशिष्ट सेवा मेडल (VSM), महानिदेशक, राष्ट्रीय कोर कोर महानिदेशालय, नई दिल्ली  रविवार से तीन दिवसीय दौरे राजस्थान दौरे पर जयपुर आ रहे हैं।  इस दौरान वे राज्यपाल कलराज मिश्र और उच्च शिक्षा मंत्री राजेन्द्र सिंह यादव से मुलाकात करेंगे। इस दौरान राजस्थान निदेशलय एनसीसी के उपमहानिदेशक एयर कमोडोर एल. के. जैन और एनसीसी निदेशक राजस्थान कर्नल जितेन्द्र कुमार, शौर्य चक्र भी उनके साथ होंगे।

एनसीसी निदेशालय राजस्थान के उपमहानिदेशक एयर कमोडोर एल. के. जैन ने बताया कि तीन दिवसीय दौरे के दौरान डीजी एनसीसी ले. जनरल गुरबीरपाल सिंह एनसीसी निदेशालय में  एनसीसी कॉम्पलैक्स, गांधी नगर में जयपुर, जोधपुर, उदयपुर एवं कोटा के ग्रुप कमांडरों, राजस्थान एनसीसी निदेशालय के उच्चाधिकारियों एवं स्टाफ से मुलाकात करेंगे।  ले.जनरल गुरबीरपाल सिंह को एनसीसी समूह मुख्यालय, जयपुर के तहत आर्मी, एयर और नेवी विंग के कैडेट्स द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा।

उप महानिदेशक एयर कमोडोर एल. के. जैन डीजी सिंह को राजस्थान एनसीसी में चल रही आर्मी, एयर और नेवी विंग की शैक्षिक गतिविधियों से अवगत करवाया जाएगा। इसके अलावा डीजी एनसीसी कंटोनमेंट एरिया, चौमूं पुलिया, जयपुर में राजस्थान एनसीसी निदेशालय के नवीन भवन निर्माण का अवलोकन भी करेंगे।

जीवन परिचय : ले.जनरल गुरबीरपाल सिंह, महानिदेशक, राष्ट्रीय कोर महानिदेशालय, नई दिल्ली

अति विशिष्ट सेवा मेडल (AVSM),  विशिष्ट सेवा मेडल (VSM)

DG NCC Lt. General Gurbilpal Singh will come to Rajasthan at number 6 on a three-day tour
DG NCC Lt. General Gurbirpal Singh

ले.जनरल गुरबीरपाल सिंह, अति विशिष्ट सेवा मेडल (AVSM),  विशिष्ट सेवा मेडल (VSM),  ने सन 1987 में पैराशूट रेजीमेंट मे कमीशन लिया। वे डिफेंस सर्विस स्टाफ कॉलेज, उच्च कमान पाठ्यक्रम तथा नेशनल डिफेंस कॉलेज से स्नातक हैं। वे नगालैंड, सियाचीन ग्लेशियर में कंपनी कमांडर रहे हैं। इन्होंने कश्मीर और यूनिफिल (UNIFIL)  में एक विशेष फोर्स बटालियन की कमान संभाली। इसके साथ ही नियंत्रण रेखा पर माउंटेन ब्रिगेड और इंफैन्ट्री डिविजन की कमान भी संभाली। इन्होंने राष्ट्रीय राइफल के सैक्टर मुख्यालय में जनरल स्टाफ अधिकारी (ऑपरेशन) के पद को भी सुशोभित किया। इसके अलावा मुख्यालय एकीकृत रक्षा स्टाफ और मिलिट्री ऑपरेशन दोनों में दो-दो बार कार्यभार संभाला । ले.जनरल राष्ट्रीय कैडेट कोर के पूर्व छात्र भी हैं तथा महानिदेशक एनसीसी, भारत सरकार, राष्ट्रीय कैडेट कोर महानिदेशालय, नई दिल्ली में 27 सितंबर 2021 को इन्होंने कार्यभार ग्रहण किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *